National News Update, Jammu Kashmir, 3 Terrorist Trying To Intrude In Indian Territory Caught : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के गुलपुर इलाके के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को समय रहते साहस से नाकाम कर दिया। सेना के जवानों ने तीनों आतंकवादियों को पकड़ लिया। ये तीनों 30 मई की देर रात और 31 मई की सुबह में खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के जवानों ने फेंसिंग क्रॉस कर रहे तीनों आतंकियों पर फायरिंग की। सेना की तरफ से एक्शन देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक घुसपैठिए को पैर में गोली लगी। फायरिंग में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है।
घुसपैठियों की पहचान
घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के रूप में हुई है। सभी करमारा के निवासी हैं। फारूक के पैर में गोली लगी है। सेना के मुताबिक इन तीनों को बॉर्डर पार से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। वे इसकी तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सैनिकों ने उन्हें रोक लिया।
भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स बरामद
सेना ने इनके पास 10 किलो IED, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है। फायरिंग में घायल एक आतंकवादी का पुंछ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।