Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव घोषित, नामांकन प्रक्रिया शुरू, 08 जून को होगा मतदान

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव घोषित, नामांकन प्रक्रिया शुरू, 08 जून को होगा मतदान

Share this:

Indian Veterinary Council elections declared, nomination process begins, voting to be held on June 08, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्र सरकार ने 11 सदस्यीय भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है। उस दिन शाम 05 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। मतदान 08 जून को होगा और 09 जून को वोटों की गिनती होगी। शनिवार को मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा यह जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के भारतीय पशु चिकित्सा चिकित्सकों के रजिस्टर में नामांकित व्यक्तियों में से सदस्यों के चुनाव कराने के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। इसके तहत सभी चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 20 से 24 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक नामांकन होगा। नामांकन की जांच 01 मई (बुधवार) की सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 03 मई 2024 शाम 05 बजे तक रखी गयी है। मतदान 08 जून, 2024 को प्रात: 07 बजे से सायं 07 बजे तक होगा। 09 जून को वोटों की गिनती सुबह 10.30 बजे से नयी दिल्ली में होगी। इसके साथ ही परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पात्र उम्मीदवार अपना नामांकन निर्धारित प्रपत्र के अनुसार न्यायमूर्ति (सुश्री) आशा मेनन (सेवानिवृत्त), पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के रिटर्निंग अधिकारी, केबिन नम्बर पर 05, चंद्र लोक बिल्डिंग (दूसरी मंजिल), जनपथ रोड, नयी दिल्ली में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का चुनाव लड़ने के लिए नियत तिथि और समय पर या उससे पहले भेज या वितरित कर सकते हैं।

Share this: