Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत की बड़ी उपलब्धि, समुद्री के पानी से बनेगा यूरेनियम, बिजली उत्पादन में होगा बड़ा सहायक

भारत की बड़ी उपलब्धि, समुद्री के पानी से बनेगा यूरेनियम, बिजली उत्पादन में होगा बड़ा सहायक

Share this:

भारत को समुद्र के पानी से यूरेनियम का अंश निकालने में सफलता मिल गई है। यह शोध भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया है। इन वैज्ञानिकों ने मुंबई के जुहू के पास समुद्र के पानी से यूरेनियम निकालने का एक प्रयोग किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा है। वैज्ञानिकों के इस सफल शोध की जानकारी एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है। खोज सफल होने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि अब भारत में बिजली उत्पादन में यह मील का पत्थर साबित होने वाला है।

2 घंटे में समुद्र के पानी में 95% यूरेनियम पाया गया

भारतीय वैज्ञानिकों की टीम ने एक दुर्लभ आयनिक मैक्रोपोरस मेटलऑर्गेनिक ढांचा विकसित किया है, जो समुद्र के पानी में मौजूद यूरेनियम को प्रभावी ढंग से पकड़ लेता है। शोध के दौरान वैज्ञानिक दो घंटे में 95 प्रतिशत यूरेनियम पकड़ने में कामयाब रहे। आईआईएसईआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और इस शोध के प्रधान अन्वेषक प्रोफेसर सुजीत घोष ने बताया कि सात वैज्ञानिकों की हमारी टीम ने समुद्री जल से यूरेनियम निकालने के लिए एक नायाब आयनिक मैक्रोपोरस मेटल-ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क (एमओएफ) विकसित किया है।

तीन जगह के समुद्री जल पर किया गया परीक्षण

इस प्रयोग के लिए हमारी टीम ने जुहू के समुद्र, अरब सागर, मुंबई से पानी की मात्रा एकत्रित की। एमओएफ की मदद से हमारी पुणे प्रयोगशाला में जुहू समुद्र के पानी पर प्रयोगों किया गया। प्रयोग के दौरान सिर्फ 2 घंटे में ही 96.3 प्रतिशत यूरेनियम प्राप्त हो गया। ने बताया कि  25 दिनों के लगातार परीक्षण के बाद हमें समुद्र के पानी में 28.2 मिलीग्राम यूरेनियम प्राप्त हुआ। हम इस सफल परिणाम से बेहद खुश और संतुष्ट हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यह शोध भारत समेत पूरी दुनिया के लिए बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया में पृथ्वी की उप-भूमि में पाए जाने वाले खनिजों की लगातार घटती मात्रा से चिंतित है। ऐसे में समुद्र के पानी में यूरेनियम मिलना दुनिया के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

भारतीय समुद्र में 4.5 अरब मीट्रिक टन यूरेनियम

भारतीय वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार भारतीय समुद्र के पानी में करीब 4.5 अरब मीट्रिक टन यूरेनियम इकट्ठा है। यूरेनियम की यह मात्रा भी पृथ्वी की उप-भूमि में पाई जाने वाली मात्रा से 1000 गुना ज्यादा होने की संभावना है। इस समय पूरी दुनिया में 7.5 मिलियन मीट्रिक टन यूरेनियम है।

Share this: