डीजीसीए ने जांच के आदेश दिये, एटीसी स्टाफ को ड्यूटी से हटाया गया
Collision of Indigo-Air India planes on Mumbai airport runway averted, DGCA orders investigation, ATC staff removed from duty, Mumbai news, Mumbai airport, Indigo airlines, Maharashtra news : मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को सुबह एक ही रनवे पर दो विमानों की टक्कर होते-होते बची। डीजीसीए ने इस घटना की छानबीन का आदेश दिया है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया है। आज सुबह इंदौर से आए इंडिगो के विमान को एटीसी ने रनवे पर उतरने की अनुमति दी। उसी रनवे पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। इंडिगो विमान के पायलट ने लैंडिंग के समय बेहद सावधानी बरती, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सकी। इन दोनों विमानों की लैंडिंग और टेक-आफ के बीच कुछ ही पलों का फासला था। इसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
उधर, डीजीसीए ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एटीसी टीम को तत्काल काम से हटा दिया है और मामले की छानबीन का आदेश दिया है। मुंबई एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इन कर्मचारियों पर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।