Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IndiGo Diverted : कोचीन से दिल्ली जा रहे विमान की भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग,अचानक एक यात्री को…

IndiGo Diverted : कोचीन से दिल्ली जा रहे विमान की भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग,अचानक एक यात्री को…

Share this:

National News Update, Flight Emergency Landing : कोचीन से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2407 को शुक्रवार को भोपाल Divert कर दिया गया। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट ने कोचीन से दिल्ली के लिए उड़ान भरी,  जिसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट किया गया। बयान में कहा गया है, “कोचीन से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2407 को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया है। हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”

 डायवर्ट कराने की वजह

भोपाल हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा, कोचीन से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल में लैंडिंग कराई गई, क्योंकि फ्लाइट में अचानक एक यात्री को हार्ट अटैक आया था और उसे तुरंत मेडिकल की जरूरत थी। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद , हवाईअड्डे की टीम ने बिना एक सेकंड बर्बाद किए, तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित ट्रांसफर किया गया और उसकी जान बचा ली गई।

यात्री को सांस लेने में हुई परेशान

कोच्चि से सवार हुए यात्री हरीश ग्रोवर(60 साल) को सांस लेने मे अचानक से तकलीफ हुई। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए। हरीश अपने तीन रिश्तेदारों के साथ कोचीन से दिल्ली जा रहे थे। मरीज समेत तीनों यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया। फायर स्टाफ की मदद से मरीज को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया।

Share this: