West Bengal news: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरमपुर संसदीय क्षेत्र में उपद्रवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया है। यह घटना लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के संसदीय क्षेत्र में हुई है। उपद्रवियों ने मूर्ति से सिर अलग कर दिया गया है। इसे लेकर अधीर ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा किया है और ऐसा करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना बहरमपुर नगर पालिका के पांच नंबर वार्ड अंतर्गत सैदाबाद मनिंद्र चंद्र विद्यापीठ के समीप हुई है।
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषी को गिरफ्तार करें पुलिस
रात के अंधेरे में किसी ने मूर्ति का सिर तोड़ दिया है। शुक्रवार को अधीर रंजन चौधरी अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ वहां पहुंचे। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर घटना पर अपना विरोध जताया। अधीर ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और दुर्भाग्यजनक है। लंबे समय से यह मूर्ति यहां स्कूल के गेट के सामने स्थापित थी। किसी ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी होगी। उन्होंने बताया कि पास ही में राजीव गांधी की भी मूर्ति है जो फिलहाल ठीक है। उन्होंने कहा कि इंदिरा की मूर्ति तोड़ने वाले वे लोग हैं जो लोकतंत्र को धराशाई करना चाहते हैं।