Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा- अर्चना, दान में दिए इतने करोड़ रुपए 

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा- अर्चना, दान में दिए इतने करोड़ रुपए 

Share this:

Uttrakhand news, Dehradun news, Mukesh Ambani, Badrinath dham : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 12 अक्टूबर को अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बद्रीनाथ पहुंचने पर मुकेश अंबानी का भव्य स्वागत और सत्कार किया। मुकेश अंबानी के साथ उनकी बहू राधिका और परिवार के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

 5 करोड़ रुपए का दान में दिए 

गुरुवार सुबह उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने चार्टेड हेलीकॉप्टर से सिविल हेलीपैड बदरीनाथ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इधर, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया क‍ि मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के लिए 5 करोड रुपये दान में दिए हैं। मुकेश अंबानी की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी प्रत्येक वर्ष बद्री विशाल का दर्शन करने बद्रीनाथ धाम आते हैं। वह यहां होने वाली विशेष पूजा में भाग लेते हैं।

गत माह सिद्धिविनायक मंदिर गए थे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी परिवार मंदिरों और तीर्थस्थलों पर पूजा-अर्चना के लिए नियमित रूप से जाता रहता है। गत माह मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। उन्होंने गणेश चतुर्थी पर्व अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में मनाया था। इस पर्व में हर क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।

देश के नंबर वन उद्योगपति बनें मुकेश अंबानी

गत 11 अक्टूबर को ही ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया’ ने भारतीय अमीरों की 2023 की सूची जारी की थी। इसमें मुकेश अंबानी एक बार फिर से अडानी ग्रुप को पछाड़ते हुए देश के सबसे अमीर भारतीय बने हैं। इस सूची के अनुसार  66 वर्षीय अंबानी की संपत्ति में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ। अब उनकी कुल संपत्ति 8.08 लाख करोड़ रुपये की हो गई हैं।

Share this: