National news, New Delhi news : नई दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ऐसी गंदी हरकत करने वाला कोई और दूसरा नहीं, बल्कि स्कूल का चपरासी ही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (11 मई) को बताया कि नई दिल्ली के एक स्कूल में चपरासी के रूप में काम करने वाले एक शख्स ने स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया शख्स सुनील कुमार (43) दिल्ली के सुल्तानपुरी रहता है। दिल्ली पुलिस के के अनुसार पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी 4 साल की बेटी के साथ 9 मई को स्कूल में ही छेड़छाड़ की गई। इस बाबत 10 मई को दक्षिण रोहिणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मूंछ रखने वाले एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। फिर 11 मई को पीड़िता की शिनाख्त पर चपरासी को हिरासत में लिया गया। पीड़िता का शहर के एक अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया।
इसी महीने एक मई से बच्ची जा रही थी स्कूल
पुलिस के अनुसार 4 साल की बच्ची ने कुछ समय पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया था। एक मई से वह स्कूल जा रही थी। नई दिल्ली के दक्षिण रोहिणी थाने में आईपीसी की धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित बच्ची अपने 2 भाइयों और अभिभावक के साथ सेक्टर-2 रोहिणी में रहती है। बच्ची का पिता कैब ड्राइवर है। 10 मई की दोपहर बच्ची जब स्कूल से लौटी, तो मां उसे नहलाने बाथरूम लेकर गई। वहां बच्ची ने डरते हुए प्राइवेट पार्ट नहीं छूने दिए। शक होने पर मां ने उसे प्यार से पूछताछ की। बच्ची ने बताया कि ग्राउंड में खेलने के दौरान मूंछवाले अंकल ने उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की थी। जब वह रोने लगी तो मूछ वाले अंकल ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया।
डॉक्टरों ने भी की पुष्टि
बच्ची से घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां ने अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पति पत्नी अपनी बच्ची को हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मां के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर 11 मई को बच्ची के माता-पिता ने स्कूल में हंगामा भी किया। उस समय पुलिस भी उनके साथ थी। पुलिस आरोपी को वेशभूषा बदलकर बच्ची के सामने लाई। बच्ची उसे पहचान गई। इसके बाद परिजन भड़क उठे और आरोपी की पिटाई कर दी।