Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Inhumanity : यह पुलिस नहीं कसाई : दिव्यांग ने पानी मांगा तो बेरहमी से ऐसी की पिटाई कि दर्द से…

Inhumanity : यह पुलिस नहीं कसाई : दिव्यांग ने पानी मांगा तो बेरहमी से ऐसी की पिटाई कि दर्द से…

Share this:

UP Update News, Deoria, Police Beaten Handicapped Badly After Demanding Water : हर पुलिस वाले को यह समझना चाहिए कि उसकी नौकरी जनता की रक्षा और मदद के लिए है। बेशक अपराधियों पर कार्रवाई करना उनकी डिप्टी का अटूट हिस्सा है, मगर अशक्त और जरूरतमंद की मदद भी उनकी ड्यूटी में शामिल है। यदि आप बेरहमी करेंगे तो पूरे पुलिस महकमे की छवि उससे खराब होती है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार की रात को ऐसी ही घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक विकलांग को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। विकलांक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और पुलिस वाले उसका पीछा कर, उसकी पिटाई करते जा रहे हैं।

बेचारे को महंगा पड़ गया पानी मांगना

बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से पानी मांगना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया। पुलिस कर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे की है। दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। लोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सुनिए घटना की कहानी पीड़ित की जुबानी

पीड़ित सचिन के मुताबिक, शनिवार की रात वह पूर्वी बाईपास स्थित एक ढाबे से भोजन करके घर लौट रहे थे। जैसे ही आदर्श चौराहे पर पहुंचे, तो उन्हें पानी की जरूरत पड़ी। पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मियों से सचिन ने पास में स्थित हैंडपंप से बोतल में पानी मांगा। इस बात से पुलिसकर्मी इतने नाराज हुए कि उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बेरहम पुलिस वाले यहीं नहीं रुके। वे पीड़ित सचिन को रात में कोतवाली ले गए। कोतवाली में दूसरे पुलिस कर्मियों ने दिव्यांग देख उन्हें छोड़ने को कहा। तब कहीं जाकर पुलिस कर्मियों ने सचिन को कोतवाली से जाने दिया।

Share this: