Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोरोना के नये वेरियंट जेएन.1 पर राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, 60 की मौत 

कोरोना के नये वेरियंट जेएन.1 पर राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, 60 की मौत 

Share this:

Corona update, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : देश में कोरोना के नए मामलों के साथ नये वेरियंट जेएन.1 के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा कि जेएन.1 वेरियंट से चिन्ता की बात नहीं है। लेकिन, सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है और सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है। कोरोना पर पहले से ही सभी राज्यों के पास प्रोटोकॉल है, जिसमें सारे निर्देश दिये गये हैं।

डॉ. भारती पवार ने कहा कि कोरोना के मरीज और वरिष्ठ नागरिकों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्यों में परीक्षण और जीनोम अनुक्रमण बढ़ा दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए। जेएन.1 कोरोना का उप वेरियंट है, इसलिए चिन्ता करने की कोई ज्यादा जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां स्वास्थ्य मंत्रालय भी निगरानी रख रहा है; विशेषकर केरल में स्थिति की निगरानी की जा रही है।

देश में कोरोना के 702 नये मामले आये सामने

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 702 नये मामले सामने आये हैं और इससे 06 मरीजों की मौत हो गयी है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में 4150 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से 692 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 09 नये मामले सामने आये हैं और एक की मौत हुई है। केरल में 358 नये मामले सामने आये हैं और एक की मौत हुई है। गोवा में 16 नये मामले सामने आये हैं।

Share this: