UP Government, CM Yogi, ATS, Yogi : अपनी मजबूत कार्यशैली के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से आंतरिक सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ ही इंटेलीजेंस को और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किए जाने का निर्देश दिया गया है।
हाई लेवल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर डीजीपी डा. आर के विश्वकर्मा समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और कई सारे अहम दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें स्पेशल टास्क फोर्स, एटीएस वइंटेलीजेंस के अधिकारियों से नए प्रस्ताव भी मांगे गए हैं, जिससे उनके आधुनिकीकरण की तेजी को बढ़ाया जा सके।
2 स्पेशल टास्क फोर्स पर अभी अंतिम निर्णय नहीं
इसके साथ ही 2 नई स्पेशल टास्क फोर्स की फील्ड इकाई के गठन करने का भी प्रस्ताव है, लेकिन इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। अगर हम वर्तमान की बात करें, तो फिर वर्तमान में लखनऊ में स्पेशल टास्क फोर्स मुख्यालय के अलावा वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, बरेली व नोएडा में फील्ड इकाई हैं।
कार्यप्रणाली में आपसी समन्वय बनाने पर जोर
इसके साथ ही तीन शाखाओं में पुलिसकर्मी की संख्या में इजाफा करने को लेकर भी चर्चा की गई है। नए निर्माण कार्यों से जुड़े प्रस्तावों व बजट पर चर्चा की गई। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन इकाइयों के बीच आपसी समन्वय बढ़ने का निर्देश भी दिया। ऐसा माना जा रहा है कि एसटीएफ व एटीएस को और सर्विलांस, अत्याधुनिक शस्त्र, डाटा एनालिसिस व फोरेंसिक जांच से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।