National news, international news, Bharat- Canada : भारत की ओर से राजनयिकों की संख्या में कटौती का कड़ा संदेश मिलने के बाद अब कनाडा ने दिल्ली से बाहर काम करनेवाले ज्यादातर अपने राजनयिकों को कुआलालंपुर और सिंगापुर स्थानांतरित कर दिया है।
कनाडा के सीटीवी न्यूज ने अपने सूत्रों से समाचार की पुष्टि की है। भारत ने कनाडा को 10 अक्टूबर तक अपने राजनयिकों की संख्या घटाने को कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उनकी राजनयिक सहूलियतें खत्म कर दी जायेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या कनाडा में भारतीय राजनयिकों से काफी अधिक है। दूसरा, यह राजनयिक भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रहे हैं। ऐसे में कनाडा को अपने राजनयिकों की संख्या भारतीय राजनयिकों के बराबर लाते हुए कम करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि कनाडा में एक खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप वहां के प्रधानमंत्री द्वारा भारत पर मढ़ने की कोशिश के चलते दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं हैं। भारत ने इस आरोप को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था। भारत का स्पष्ट रूप से कहना है कि यह उसकी नीति नहीं है।