International news, London news, foreign minister s. Jaishankar, New Delhi news, Virat Kohli, national news : अपने ब्रिटेन द्वारे के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीपावली का त्योहार मनाया। बता दें कि बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला प्रामाणिक व पारंपरिक रूप से निर्मित हिंदू मंदिर है। भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्री इन दिनोंब्रिटेन की चार दिनी यात्रा पर हैं।
भारत का राजनीतिक और आर्थिक हित
मंदिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने पहले भगवान का अभिषेक किया और उसके बाद स्वामीनारायण की पूजा की। दिवाली पर जयशंकर की नेसडेन मंदिर की यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों के हिस्से के रूप में सांस्कृतिक संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उनकी इस यात्रा ने साझा राजनीतिक और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाया।
जयशंकर की ओर से ऋषि सुनक को मिले ये उपहार
एस जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की। इस दौरान ऋषि सुन्नक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भी उन्हें उपहार में दिया।
भारत-यूके संबंध
इंटरनेट मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने यूके के पीएम के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने पोस्ट किया, “दीपावली के दिन पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। भारत और यूके समकालीन समय के लिए संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में बहुत ही सक्रियता से लगे हुए हैं।
भारत और लंदन संबंध
गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर हैं। वह शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे थे। उनकी यह यात्रा 15 नवंबर को समाप्त होगी। इस जयशंकर भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत 2022 में प्रारंभ हुई और 12वें दौर की वार्ता इस साल 31 अगस्त तक हुई थी।