Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अन्तर्राज्यीय कैसीनो और डांस बार गिरोह का भंडाफोड़, संचालक समेत 84 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय कैसीनो और डांस बार गिरोह का भंडाफोड़, संचालक समेत 84 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this:

Rajasthan news : राजस्थान की जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (cst) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में मौजूद फार्म हाउस सायपुरा बाग में चल रहे अन्तर्राज्यीय कैसीनो व डांस बार में छापामारी कर के इवेंट संचालक, पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार, प्रोफेसर सहित 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 44 अंग्रेजी शराब की बोतल, 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार, एक ट्रक और 23 लाख 71 हजार 408 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि देश के कई राज्यों के हाई प्रोफाइल उन लोगों को कैसीनो खेलने के लिए और डांस बार में शामिल होने के लिए बुलाया जाता था। इस अनैतिक कार्य में जान पहचान और किसी के रेफरेंस से ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता था। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी कैसीनो और डांस बार का भंडाफोड़ हो गया है।

डांस बार और कैसीनो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

छापेमारी की कार्रवाई के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने मीडिया को बताया कि सीएसटी टीम को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में मौजूद में फार्म हाउस सायपुरा बाग में केसिनो और डांस बार अवैध रूप से चलाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार और प्रोफेसर समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू अपने बेटे मनवेश के साथ मिलकर यहां अवैध कार्यक्रम आयोजित करता था। साथ ही जयपुर शहर में किशन जो थाना इलाके के मोती डूंगरी का रहने वाला हैं। वह जयपुर शहर में होटल खान-पान और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तमाम जरूरी व्यवस्था करता था।  पुलिस ने मोहित सोनी जो सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मनीष शर्मा मेरठ का रहने वाला है जो देश के अलग अलग शहरों में इस तरह के इवेंट आयोजित करता था। मनीष अलग- अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता था। 

पकड़े गए लोगों में कई हाई प्रोफाइल

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले हैं। इनमें अधिकतर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अंजया भी शामिल है। बेंगलुरु के एक तहसीलदार श्रीनाथ व कॉलेज प्रोफेसर केएल रमेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share this: