National News Update, Punjab, Amritsar, Pakistani Intruder Caught By BSF : पंजाब के अमृतसर जिले के कामिरपुरा गांव के पास से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ के आगे दबोच लिया। जांच के बाद पता चला कि पाकिस्तनानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था। बाद में मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।
पाक रेंजर्स को सौंपा
बीएसएफ ने कहा, “14 जुलाई, 2023 को अग्रिम तैनात बीएसएफ जवानों ने 1 पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ के आगे पकड़ लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अमृतसर जिले के कामिरपुरा गांव के पास के क्षेत्र से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। व्यक्ति को गुरदासपुर सेक्टर में पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया।
कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं
बीएसएफ ने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और मामले पर विरोध जताया। 14 अप्रैल को शाम लगभग 7:00 बजे अनजाने में सीमा पार करने के कारण पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।