Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL Betting : आईपीएल को लेकर सट्टा बाजार परवान पर, गुजरात टाइटंस सट्टेबाजों की पहली पसंद

IPL Betting : आईपीएल को लेकर सट्टा बाजार परवान पर, गुजरात टाइटंस सट्टेबाजों की पहली पसंद

Share this:

Kolkata News : आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होते ही क्रिकेट में सट्टेबाजी का धंधा एक बार फिर परवान पर है। सट्टा लगाने और लगवाने वालों दोनों की ही बल्ले- बल्ले है। कोलकाता महानगर के सट्टेबाजों की मानें तो मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस इस आईपीएल सट्टेबाजों की पहली पसंद है। आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस और लखनऊ की टीम के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए सट्टेबाज हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को अपना फेवरेट बता रहे हैं। हालांकि, इस बार सट्टेबाज चेन्नई की टीम पर ज्यादा दांव खेल रहे हैं। इस बार चेन्नई की टीम को खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है। इसके विभिन्न कारणों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का यह आखिरी आईपीएल होना भी माना जा रहा है।

किंग्स इलेवन पंजाब का भाव बूम पर, गुजरात सबसे नीचे

आईपीएल के इस सीजन में सट्टेबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब को बूम पर रखा है, जबकि गुजरात इस मामले में सबसे नीचे नजर आता है। गौर फरमाएं तो इनके भाव क्रमशः 9.50 व पांच रुपये हैं। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स की 9.40, चेन्नई सुपर किंग्स की 5.20, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 6.20, कोलकाता नाइट राइडर्स की 7.80 और राजस्थान रॉयल्स की कीमत सात रुपये है।
सट्टेबाजों के अनुसार जिस टीम की कीमत सबसे कम होती है, उसे काफी मजबूत माना जाता है। अगर कोई मुंबई इंडियंस पर 1000 रुपये लगाता है कि मुंबई जीतेगी और मुंबई की टीम जीत जाती है तो उसे 4,900 रुपये मिलेंगे। हालांकि, भारत में सट्टा अवैध है, बावजूद इसके लोग इससे बाज नहीं आते। खासकर,आईपीएल इनके और इनके ‘क्लाइंट’ के लिए बड़ा टूर्नामेंट होता है।

सट्टेबाज सक्रिय और पुलिस भी…

दक्षिण कोलकाता की बात करें तो कई रेस्तरां और पब भीड़ आकर्षित करने के लिए आईपीएल मैच दिखाने का आयोजन करते हैं। इसी का लाभ उठाते हुए कई सटोरिये इन दिनों मैच वाले इन पब व रेस्तरां में बैठकर बिजनेस को ऑपरेट करते हैं। यह लोग बड़ी आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सट्टे को ऑपरेट करते हैं। इनका काम ऐसा होता है कि इनके बगल वाले को भी भनक न लगे। हावड़ा और हुगली के कई छोटे सटोरिये भी इन दिनों इन पब व रेस्तरां से सट्टेबाजी को ऑपरेट करते हैं। हाल ही में कोलकाता पुलिस की एआरएस की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर आईपीएल पर बेटिंग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह बड़ाबाजार, लेकटाउन और हावड़ा में मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा लगवाया जा रहा है। इसके लिए रुपये लेकर हर क्लाइंट को सटोरिये द्वारा एक आईडी दे दिया जा रहा है, जिसके सहारे ग्राहक अपनी बोली लगा सकता है।

Share this: