Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IRCTC : रेल यात्रा के दौरान अब छककर खाएं, रेलवे ने जारी की 70 व्यंजनों की सूची

IRCTC : रेल यात्रा के दौरान अब छककर खाएं, रेलवे ने जारी की 70 व्यंजनों की सूची

Share this:

Indian railway latest Hindi news : भारतीय रेल में अब सफर का आनंद लेने के साथ-साथ छककर खाइये। रेलवे ने इस बाबत 70 व्यंजनों की सूची जारी की है। अबतक सामान्य तौर पर राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को छोड़ दें तो रेल यात्रा बेहद उबाऊ होती थी। सामान्य मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में एक तो भीड़ काफी होती है। साथ ही पेंट्री कार में खाने-पीने के सीमित व्यंजन मिलते हैं। लेकिन अब आप वहां समोसा, ब्रेड पकौड़ा, प्याज पकौड़ी, वड़ा, उपमा, मसाला डोसा आदि का भी आनंद उठा सकते हैं। अगर आप डायबिटिक हैं तो आपके लिए यहां उबली सब्जी की भी व्यवस्था है। दूध के साथ ओट, कार्न फ्लैक्स, अंडे आदि भी यहां अब आपको मिलेंगे।

क्षेत्रीय व्यंजन भी उपलब्ध

आईआरसीटीसी के सूत्रों के अनुसार कुल 70 व्यंजनों में शाकाहारी, मांसाहारी, डायबिटिक और मिलेट फूड्स का भी ध्यान रखा गया है। यही नहीं अब आपको ट्रेन में क्षेत्रीय फूड भी मिलेगा। बिहार-बंगाल में झाल मूढ़ी तो महाराष्ट्र में भेल, दक्षिण भारत में उपमा, वड़ा, इडली तो उत्तर भारत के अलावा अन्य हिस्सों में भी समोसा, ब्रेड पकौड़ा, पनीर पकौड़ा, मामोज, चाउमीन आदि भी मिलेगा।

कितने रुपए में क्या मिलेगा

चपाती 10 रुपये, कचौड़ी 10 रुपये, 2 पीस इडली चटनी/साम्भर के साथ 20 रुपये, ब्रेड बटर/बटर टोस्ट (2 स्लाइस) 20 रुपये, आलू बोंडा/सुखियान/कोझुकट्टा (2 पीस)20 रुपये, समोसा (2 पीस) 20 रुपये, मेंडु वड़ा (2 पीस) 20 रुपये, गर्म/ठंडा दूध 20 रुपये, मसाला/दाल वडा (2 पीस) 30 रुपये, रवा/गेंहू/ओट्स/सेमिया उपमा 30 रुपये, अनियन/रवा उत्तपम 30 रुपये, दही वड़ा (2 पीस) 30 रुपये, ब्रेड पकौड़ा 30 रुपये, प्याज/आलू/बैगन/भाजी 30 रुपये, ढोकला 30 रुपये, पोहा 30 रुपये, टमाटर/वेज/चिकन सूप्र 30 रुपये, गट्टा सब्जी 30 रुपये, मसाला डोसा 30 रुपये, दही-चावल 50 रुपये, पनीर पकौड़ा (2 पीस) 50 रुपये, वेज बर्गर 50 रुपये, राजमा/छोले चावल 50 रुपये, चीज सैंडविच (2 पीस) 50 रुपये, वेज नूडल्स 50 रुपये, पाव भाजी (2 पाव) 50 रुपये, वेज पुलाव/फ्राइड राइस 80 रुपये, पनीर चिली/मन्चुरियन 100 रुपये,पनीर कढ़ी 100 रुपये, दाल बाटी चूरमा 100 रुपये, उबला हुआ अंडा (2 पीस) 30 रुपये, चिकन सैंडविच (2 पीस) 50 रुपये, अंडा करी (2 पीस) 50 रुपये, ऐग फ्राइड राइस/नूडल्स 90 रुपये, फिश कटलेट (2 पीस) 100 रुपये, चिकन चिली (बोनलेस)/
मन्चुरियन/चिकन 65/100 रुपये, चिकन करी 100 रुपये, फिश करी/फ्राई 100 रुपये, चिकन फ्राइड राइस या नूडल्स100 रुपये, जलेबी 60 ग्राम 20 रुपये, गुलाब जामुन 20 रुपये, केसरी भात 20 रुपये, वेज पेटीज 30 रुपये, प्याज कचौड़ी 30 रुपये, वड़ा पाव 30 रुपये, झाल मूढ़ी 30 रुपये, पेस्ट्री 40 रुपये, पालम पूड़ी (दो पीस) 40 रुपये, पाव घुघनी (दो पीस) 40 रुपये, आलू चॉप (दो पीस) 40 रुपये, वेज मोमोज (8 पीस) 50 रुपये, लिट्टी चोखा (चार पीस) 50 रुपये, खिचड़ी 50 रुपये, राइस दालमा 50 रुपये, चिकन मोमोज (आठ पीस) 80 रुपये, स्प्रिंग रोल (दो पीस) 80 रुपये, चिकन कटलेट दो पीस दो स्लाइस ब्रेड के साथ 80 रुपये, रागी लड्डू (दो पीस) 30 रुपये, रागी कचौड़ी (दो पीस) 30 रुपये, रागी इडली (दो पीस) 40 रुपये, रागी मसाला डोसा 40 रुपये, रागी उत्तापम 40 रुपये, रागी थेपला (दो पीस) 40 रुपये, रागी पराठा (दो पीस) 40 रुपये, रागी उपमा 50 रुपये, उबली सब्जी 100 ग्राम 30 रुपये, ओट दूध के साथ 40 रुपये, कार्न फ्लैक्स दूध के साथ 40 रुपये व एग व्हाइट आमलेट (दो स्लाइस ब्रेड के साथ) 50 रुपये।

Share this: