National News Update, New Delhi, IRCTC Tour Package, Char Dham Yatra, Know Days & Price : हिंदू धर्म मानने वाले लोगों के लिए चार धाम यात्रा की महिमा सभी जानते हैं। इसमें आपको केदारनाथ, गंगोत्री, बद्रीनाथ और यमुनोत्री की यात्रा कराई जाती है। इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से एक सस्ता पैकेज देने की योजना है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम यात्रा टू बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री (चारधाम-नॉर्थ इंडिया) एक्स भुवनेश्वर (एससीबीए44) है। आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
11 रात और 12 दिन का पैकेज
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से 6 सितंबर, 2023 से हो रही है। यह टूर पैकेज कुल 11 रातों और 12 दिनों का होने वाला है। इस टूर के दौरान आपको खाने पीने की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। आपके खाने पीने की रहने की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ की जाएगी।
ग्रुप में यात्रा करने पर अधिक फायदा
अगर हम इस टूर पैकेज के किराए की बात करें तो फिर अगर आप इस यात्रा में अकेले यात्रा करना चाहते है तो फिर आपको 85 हजार 710 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वही, अगर आप इस यात्रा में दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे है तो फिर आपको 58 हजार 205 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। वही, 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 53 हजार 15 रुपये किराया देना होगा।