Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सियासत के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर क्या बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन…

सियासत के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर क्या बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन…

Share this:

National News Update, UP, 2024 Lok Sabha, Abhishek Bachchan Entry In Politics With Fighting Election From Prayagraj On SP Ticket : रह-रह कर सिनेमा जगत की कई नामी हस्तियां पॉलिटिक्स में अहम भूमिका निभाती रही हैं। इस मामले में दक्षिण भारत के स्टाफ अधिक सफल हुए हैं, मगर उत्तर भारत के स्टार्स की रुचि भी कम नहीं रही। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक पार्टियों की ओर से जोर-शोर से चल रही है। इस बीच सियासत में एक बड़ी खबर तैरती हुई सामने आई है कि अमिताभ बच्चन के बेटे बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रयागराज से चुनाव लड़ सकते हैं। आज के समय में हर कोई ये नहीं जनता कि 1984 में अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) से लोकसभा चुनाव लड़ा था। 

अभिषेक के लिए अखिलेश ने कर ली है पूरी तैयारी

बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट सुर्खियों में रह सकती है। ऐसा इसलिए कि समाजवादी पार्टी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को यहां से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। चर्चा है कि इस संबंध में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन से मुलाकात कर सकते हैं। अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा। अमिताभ बच्चन का यहां से गहरा नाता रहा है। अभिषेक के भी काफी प्रशंसक हैं। ऐसे में अगर वह सपा से प्रत्याशी बने तो उनके चुनाव प्रचार के लिए बिग बी, जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का यहां आना तय है।

बिग बी ने यहीं से लड़ा था चुनाव

बता दें कि इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोकसभा का चुनाव जीता था। तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं तब के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को शिकस्त देकर हर किसी को चौंका दिया था। उक्त चुनाव में अमिताभ को 68 फीसदी वोट मिले, जबकि बहुगुणा के खाते में 25 फीसदी वोट आए।

1984 का इतिहास दोहराया जाएगा 

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा वर्तमान सांसद डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी को टिकट देती है तो 1984 वाला ही सीन प्रयागराज में बन जाएगा। दरअसल तब डाॅ रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा ने लोकदल से एवं कांग्रेस से महानायक अमिताभ बच्चन ने चुनाव लड़ा था। इस बार अगर रीता और अभिषेक चुनाव मैदान में सामने आए तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।

Share this: