Is Inflation or not, after hiking price of milk, onion price is going to weep us : दूध की कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी के बाद अब प्याज के दाम झटका देने को तैयार हैं। अभी बढ़ना शुरू हुआ है। 1 दिन में 20 से ₹30 प्रति किलो हो गया। देश के पीएम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछ लीजिए कि महंगाई है कि नहीं। जवाब क्या मिलेगा, कहने की जरूरत नहीं है। कल ही देश की वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमण जी ने बहुत शान से कहा, रुपया कमजोर नहीं हुआ है, डॉलर मजबूत हुआ है। अभी हाल के सरकार के आकड़ों के अनुसार सितंबर में महंगाई दर 7 फीसदी से अधिक रही है। खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने मुद्रास्फीति (Inflation) को प्रभावित किया है। पिछले हफ्ते देश में दूध के एक बड़े ब्रांड अमूल ने दूध की कीमतो में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद मदर डेयरी के दूध के भाव भी बढ़ चुके हैं।
नयी उपज के बाद मिल सकेगी राहत
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, देश में खाने पीने के समान के दाम 60 से 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। प्याज की कीमते बढ़ रही हैं। खबर के अनुसार, प्याज की कीमतों में उछाल नवंबर तक जारी रहेगी। नवंबर में प्याज की नई ऊपज बाजार में आ जाएगी, तब कीमतो में राहत के आसार हैं। खबर के अनुसार, प्याज का खुदरा मूल्य कहीं-कहीं 40 रुपये प्रतिकिलो से पार जा चुका है। अनुमान के अनुसार, यह 60 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच सकता है। प्याज का दाम अक्टूबर के प्रारंभ में 15 से ₹20 के बीच था, जो 1 दिन में अचानक बढ़कर ₹30 हो गया।