भाजपा (BJP) संसदीय बोर्ड से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तू हटाए जाने बाद से ही उनके बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मामले में विपक्ष भी खूब दिलचस्पी ले रहा है। विपक्ष के नेताओं की ओर से भी तरह- तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने उनका पुराना वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया और पूछ लिया कि क्या वे भारतीय जनता पार्टी छोड़ रहे हैं। संजय सिंह के द्वारा किए गए ट्वीट पर कड़ा जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने इस तरह के ट्वीट करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दे दी। गडकरी ने स्पष्ट शब्दों में साफ कर दिया है कि वह दुष्प्रचार करने वाले लोगों को कानूनी दायरे में लाएंगे।
वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मेरा जो भाषण वायरल किया जा रहा है, उसका संदर्भ कुछ और है। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें नितिन गडकरी कह रहे हैं कि उन्हें पद रहने या ना रहने से फर्क नहीं पड़ता है। मेरा पद गया तो गया, चिंता नहीं। मैं राजनीतिक पेशेवर नहीं। जो होगा वह देखा जाएगा। मैं तो सामान्य आदमी हूं। अभी भी फुटपाथ पर खाने वाला, थर्ड क्लास में पिक्चर देखने वाला। मुझे यह जीवन बहुत अच्छा लगता है। जेड प्लस सिक्यॉरिटी से जब अड़चन आती है तो रात को सबको छोड़ने के बाद मैं अकेले निकल जाता हूं।
कानूनी कार्रवाई करने में तनिक भी देर नहीं करेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गलत संदर्भ में उनके भाषण को पेश करने वालों को चेतावनी दी है। कहां की ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में वह तनिक भी देर नहीं करेंगे। वह कानून का सहारा लेंगे। एक के बाद एक कई ट्वीट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके खिलाफ झूठा और तथ्यहीन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए आज एक बार फिर मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान के तहत कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया, सोशल मीडिया और कुछ खास लोगों की ओर से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए मेरे बयानों को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।’