Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जरूरी है आपको जानना : ओटीपी नहीं देने के बाद भी खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, रहें सतर्क

जरूरी है आपको जानना : ओटीपी नहीं देने के बाद भी खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, रहें सतर्क

Share this:

It is important for you to know: Your bank account may become empty even after not giving OTP, be aler, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : डिजिटल टेकनिक लोगों को घर बैठे सभी सुविधाएं दे रही है, लेकिन इंटरनेट पर कई तरह की धोखाधड़ी भी होती है। इनमें सबसे अधिक आर्थिक नुकसान का खतरा बना रहता है। आर्थिक नुकसान के कारणों में सबसे अधिक मोबाइल पर आनेवाले ओटीपी भी हैं। इनकी मदद से स्कैमर्स काले कारनामे को अंजाम देते हैं। इस कारण मेहनत कर बैंक में सुरक्षित पैसे जमा करनेवाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। साइबर अपराधी भी समय के साथ-साथ हाइटेक होते जा रहे हैं। स्कैमर्स के पास एक ऐसा तरीका भी है, जिससे कि बिना ओटीपी के भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके लिए फ्रॉड करनेवाले अकाउंट खाली करने के लिए बायोमेट्रिक स्कैम का सहारा लेते हैं।

सरकारी ऑफिशियल हैंडल साइबर दोस्त ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि यदि आपको बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं है, तो आप डेटा को लॉक कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक डिटेल लीक से भी खतरा

हम सभी का बायोमेट्रिक डेटा आधार कार्ड से जुड़ा होता है। ऐसे में स्कैमर्स ने बिना ओटीपी के ही अकाउंट खाली करने की ट्रिक खोज निकाली है। बायोमेट्रिक डिटेल्स हाथ लगने के बाद बिना ओटीपी शेयर किये भी स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर सकता है।

ऐसे बढ़ जाता है खतरा

आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डिफॉल्ट रूप से अनलॉक होता है। यही वजह है कि जहां भी आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है, वहां आप बिना किसी परेशानी आसानी से ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं। लेकिन, उदाहरण के लिए मान लीजिए, आपने जहां भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया है, यदि वहां से आपका डेटा लीक हो गया है, तो आपके साथ भी स्कैम हो सकता है या फिर अगर आपने आधार बायोमेट्रिक डिटेल्स पर ताला नहीं लगाया, तो भी आपका डेटा लीक होने का चांस बढ़ सकता है।

बायोमेट्रिक स्कैम से बचने के लिए नोट करें यह तरीका

यदि आप भी अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा।

ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपको साइट के होमपेज पर माय आधार सेक्शन में आधार सर्विस सेक्शन में जाना होगा। आधार सर्विस सेक्शन में आप लोगों को लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक ऑप्शन नजर आयेगा। आपको जब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं है, तब आप इस ऑप्शन की मदद से अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसी ऑप्शन की मदद से आप बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक भी कर पायेंगे। बायोमेट्रिक डेटा यदि अनलॉक रहता है, तो बिना ओटीपी शेयर किये भी अकाउंट खाली होने का खतरा हमेशा मंडराता रहता है।

Share this: