Diraj sahu, income tax raid, Jharkhand, Odisha, New Delhi : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी चौथे दिन शनिवार को भी चल रही है। शनिवार को 200 करोड़ रुपए और मिलने की बात सामने आई है। अब तक छापेमारी में कुल 500 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जा चुके हैं। आईटी की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। धीरज साहू के रांची स्थित आवास से तीन बैग भी बरामद हुए हैं। हालांकि, उसमें क्या है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है। धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया है। साथ ही, तुरन्त इनोवा गाड़ी वहां घुसी है, जिसका नम्बर (ओआर 14एक्स 6030) है। पहले गाड़ी से दो बैग उतारे गये, फिर उसे अंदर से भर कर लाया गया।
लोहरदगा में खत्म हुई छापेमारी
इससे पहले धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जो खत्म हो गयी है। आईटी की टीम छापेमारी पूरी करने बाद लौट गयी है। इस दौरान आईटी की टीम धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास से कई बैग लेकर अपने साथ निकली। बताया जा रहा है कि उस बैग में नकदी और कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज थे। हालांकि, ओडिशा में आईटी की कार्रवाई अभी भी जारी है। नोटों की गिनती चल रही है। उल्लेखनीय है कि आईटी की टीम ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से सम्बन्धित कम्पनियों के झारखंड- ओडिशा और बंगाल के 10 स्थानों पर बुधवार सुबह छापेमारी शुरू की थी। आईटी की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की और 157 बैगों में भरकर उसे एक ट्रक पर लोड कर बैंक में पहुंचाया।
भाजपा ने धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का करीबी
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसरों पर छापे में अब तक 300 करोड़ रुपये की बरामदगी किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा ने धीरज साहू को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अत्यन्त करीबी बताते हुए कहा है कि यही कांग्रेस पार्टी का चेहरा, चाल और चरित्र है। शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के पास से 300 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। साफ है कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मस्थली बन गयी है। तीन बार से राज्य सभा सदस्य धीरज साहू राहुल गांधी के काफी करीबी हैं।