प्रधानमंत्री 27 अक्टूबर को चित्रकूट में इमरजेंसी केयर यूनिट का करेंगे उद्घाटन
National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, chitrakut News, pm modi, Jagadguru rambhadracharya : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 अक्टूबर को चित्रकूट आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के प्रमुख रहे दिवंगत अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान इमरजेंसी केयर यूनिट का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद पद्म विभूषण से अलंकृत श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने आयेंगे। इसे लेकर श्री तुलसी पीठ में जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं।
चित्रकूट में खुशी की लहर
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बुधवार को बताया कि चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के दौरे की अनुमति मिलने से चित्रकूट में खुशी की लहर है। श्री तुलसीपीठ चित्रकूट में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। चारों तरफ रंग रोगन का कार्य जारी है। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मनपसंद मटरा की कोहरी एवं आलू बैंगन का भर्ता प्रधानमंत्री के लिए बनवाने के लिए कहा है। चूल्हे की सेंकी रोटी भी प्रधानमंत्री को खिलाने की योजना है। हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद खुद जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी उनके स्वागत के लिए बेताब दिख रहे हैं। सम्भावना है कि जगदगुरु से मिलने जब प्रधानमंत्री उनके पास आयेंगे, तो उन्हें देश की सत्ता की हैट्रिक लगाने का आशीर्वाद देंगे।