Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JAI HO : Pakistan के आतंकी कसाब को पकड़ने वाले भारतीय पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, साल 2008 से ही…

JAI HO : Pakistan के आतंकी कसाब को पकड़ने वाले भारतीय पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, साल 2008 से ही…

Share this:

Pakistan (पाकिस्तान) के आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को 26/11 मुंबई हमलों के दौरान पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है। यह प्रोन्नति 2008 से प्रभावी मानी जाएगी। एक अधिकारी ने 29 मार्च को यह जानकारी दी। बताया कि 22 मार्च के सरकारी आदेश के अनुसार, इन बहादुर पुलिसकर्मियों को पदक, पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए गए थे, लेकिन पदोन्नति के रूप में कोई इनाम नहीं दिया गया था, इसलिए उन्हें पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक 15 पुलिसकर्मी उस टीम का हिस्सा थे, जिसने कसाब को पकड़ा था।

हमले की भयावहता

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस दस आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमला कर दिया था। यह हमला करीब चार दिन तक चला। इसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे। आतंकियों ने मुंबई के दो पांच सितारा होटलों, एक अस्पताल, रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया था। शुरू में किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इतना बड़ा हमला हुआ है। धीरे-धीरे इस हमले के पैमाने का अनुमान होना शुरू हुआ।

कई पुलिसकर्मियों की भी गई थी जान

26 नवंबर की रात में ही आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुंबई पुलिस के कई आला अधिकारी भी इस हमले में अपनी जान गंवा बैठे। इस हमले में शामिल एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था। बाद में उसे फांसी दे दी गई।

Share this: