Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jay Shri Ram : अयोध्या में 30 दिसम्बर को होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ‘ग्रैंड रिहर्सल’

Jay Shri Ram : अयोध्या में 30 दिसम्बर को होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ‘ग्रैंड रिहर्सल’

Share this:

UP news, ‘Grand rehearsal’ of Ramlala’s life consecration will be held in Ayodhya on 30th December, dharm, religious, totke, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik, dharm adhyatm : अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अब से ठीक एक माह बाद है। राज्य की योगी सरकार 22 जनवरी 2024 को होने वाले विशाल आयोजन का ‘ग्रैंड रिहर्सल’ कराने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या की साज-सज्जा का इंतजाम ठीक वैसा ही होगा, जैसा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किया जायेगा। इसलिए 30 दिसम्बर की तैयारियों को 22 जनवरी के लिए ग्रैंड रिहर्सल के तौर पर माना जा रहा है।

ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 दिसम्बर को अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन सहित हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया था। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान अयोध्या को ठीक वैसे ही सजाया जाये, जैसे 22 जनवरी के लिए तैयारी है।

बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए

योगी के स्पष्ट निर्देश हैं कि अयोध्या में चार प्रमुख मार्ग- राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ को आकर्षक ढंग से पुष्पों से सजाया जाये। इस दौरान फुटपाथ पर सुंदर फूलों वाले गमलों से साज-सज्जा की जाये। साथ ही, राम पथ के फुटपाथ व मुख्य कैरेज-वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगायी जायें। चारों प्रमुख मार्गों पर लाइट एवं फसाड के कार्य एक हफ्ते में ही पूरे कर लिये जायें। इसमें पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए। 

अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आए

उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री के आगामी अयोध्या दौरे को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाये। हाई-वे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्म पथ की भी सजावट आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुलतानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है।

पूरे प्रदेश को राममय बनाने का संकल्प 

रामोत्सव-2024 की तैयारी में जुटी योगी सरकार इस एक माह में न सिर्फ अयोध्या को, बल्कि पूरे प्रदेश को राममय बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सरकार भारत के इतिहास में अबतक के इस सबसे बड़े ग्रैंड इवेंट के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है। माना जा रहा है कि 30 दिसंबर से अयोध्या में उत्सवों की शुरुआत हो जायेगी। यही नहीं, प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। भजन-कीर्तन, रामकथा, प्रवचन और रामलीलाओं के मंचन के साथ ही अन्य भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इस एक माह में देश के प्रख्यात कथावाचक और सुप्रसिद्ध गायकों को अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर भी मिलेगा।

Share this: