कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर दायर मामले का औपचारिक जवाब देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हम अदालत के सामने तथ्य पेश करेंगे और हम इसे चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के नोटिस का दिल्ली हाईकोर्ट में कांग्रेस जरूर जवाब देगी। बता दें कि पिछले दिनों दिनों कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी पर गोवा में अवैध ढंग से बार और रेस्टोरेंट चलाने का आरोप लगाया था। जिसे ईरानी से सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनकी बेटी पढ़ाई करती है। वह बार नहीं चलाती।
जयराम रमेश, पवन खेड़ा और डिसूजा को समन
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की ओर से दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को समन जारी किया है। कांग्रेस नेता ने भी अपने बयान में कहा है कि वह अदालत के समक्ष सभी तथ्यों को रखेंगे। अब देखना है कि कांग्रेसी नेता अपने पक्ष में किन तथ्यों को रखते हैं।