Corona (कोरोना) महामारी के कारण साल 2020 से बंद अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी। हालांकि साल 2019 में भी धारा 370 हटाए जाने के बाद इस यात्रा को रोक दिया गया था। यह बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बडी बड़ी खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही रोजाना यात्रा का कोटा बढ़ाकर 15 से 20 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग से होगी। माना जा रहा कि 42 दिन की इस यात्रा में श्रद्धालुओं के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक 27 March को केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री अमरनाथ की यात्रा को लेकर फैसला लिया गया। बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 हटने के कारण अमरनाथ यात्रा को मध्य में ही रोक दिया गया था। वहीं साल 2022-21 में कोरोना के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी।