Jammu-Kashmir (जम्मू कश्मीर) में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस यानी भारतीय सुरक्षाबलों को 16 मार्च को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नौगाम में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि नौगाम में जिन आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, वे लश्कर से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट के आतंकी हैं। ये आतंकी खानमोह में सरपंच की हत्या में शामिल थे।
आतंकियों के छिपे होने की थी जानकारी
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।
सरपंच की हत्या में शामिल थे आतंकी
इससे पहले श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों ने सरपंच समीर भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। अब कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सरपंच की हत्या में शामिल आतंकियों को ढेर कर दिया।