Jammu-Kashmir (जम्मू-कश्मीर) में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों (Armed forces) को 6 अप्रैल की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गए दोनों आतंकी अलग-अलग आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते थे। न्यूज़ एजेंसी ANI अपने ट्विटर हैंडल पर यह सूचना आज सुबह 7:10 बजे पोस्ट की है।
ये दो आतंकी मारे गए
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) कश्मीर, विजय कुमार ने बताया है कि अंसार गज़वत-उल-हिंद का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। दोनों आतंकवादी श्रीनगर में हाल ही में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। ये सरपंच(समीर अहमद) की हत्या में भी शामिल थे।
DGP ने दी थी चेतावनी
इस एनकाउंटर से पहले कल जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमले एक पड़ोसी देश से प्रायोजित किए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग घाटी में अमन-चैन को पचा नहीं पा रहे हैं।