Jammu-kashmir (जम्मू-कश्मीर) के श्रीनगर में 29 मार्च की देर रात भारतीय सुरक्षा बलों ने रैनावरी इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। रात 1:00 से 2:00 के बीच सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन पूरा किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
दोनों स्थानीय आतंकी
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के स्थानीय आतंकवादी थे। दोनों आतंकवादी घाटी के ही रहने वाले थे और घाटी में कई नागरिकों का मर्डर करने में उनका हाथ बताया जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को अभी भी आतंकियों के छिपे होने का शक है इसलिए इलाके की घेराबंदी कर 30 मार्च को भी सर्च अभियान जारी रखा गया है।