Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JAMMU-KASHMIR : अनंतनाग में अपने घरों में लौट रहे कश्मीरी पंडित, मुस्लिम कश्मीरी ऐसे जता रहे खुशी…

JAMMU-KASHMIR : अनंतनाग में अपने घरों में लौट रहे कश्मीरी पंडित, मुस्लिम कश्मीरी ऐसे जता रहे खुशी…

Share this:

South kashmir (दक्षिण कश्मीर) के अनंतनाग जिले से हर्षित करने वाली खबर मिली है। यह सांकेतिक रूप से ही नहीं वास्तविक रूप से संपूर्ण कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए खुशी की बात है कि देश के अलग-अलग इलाकों से वे अब अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और इसके लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनंतपुर जिले के एक छोटे से गांव में आधा दर्जन घर बनाए जा रहे हैं या उनकी मरम्मत की जा रही है। ये घर कश्मीरी पंडितों के हैं, जो 1990 के दशक की शुरुआत में उग्रवाद बढ़ने पर कश्मीर घाटी से पलायन कर गए थे। इस कॉलोनी में लगभग 15 कश्मीरी पंडित परिवार वापस आ गए हैं या लौटने की योजना बना रहे हैं। ये घर सालों से जर्जर हालत में थे और अब अंतत: ऐसा लगता है कि इन कॉलोनियों में फिर से रौनक लौटने वाली है।

बताया जा रहा है कि मार्तंड मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार सिद्ध ने कहा, “हां, यह सच है कि मकान फिर से बन रहे हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय आखिरकार अपने घरों को लौटने की सोच रहा है। जम्मू में पंडित समुदाय भी लौटने की सोच रहा है। हम अपने आसपास कितने प्यार से रहते थे। लोग आना चाहते हैं। करीब 15 घर ऐसे हैं जो बन रहे हैं। कुछ वर्षों में और भी मकान बनेंगे। मुझे यकीन है कि अगर हालात शांतिपूर्ण रहे, तो हर कोई वापस आ जाएगा।”

मुस्लिम कश्मीरी जता रहे खुशी

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में ऐसे कई परिवार घाटी में वापस आ गए हैं और खुशी से रह रहे हैं। मातन गांव में सबसे ज्यादा कश्मीरी पंडित अपने वतन लौट रहे हैं। बिना किसी सरकारी मदद के इन लोगों ने अपने पुराने घरों का निर्माण या मरम्मत शुरू कर दी है। कुछ स्थानीय मुस्लिम कश्मीरी कहते हैं कि चीजें वापस लौट रही हैं जैसे वे पहले 1980 और उससे पहले हुआ करती थीं।

Share this: