South Kashmir (दक्षिणी कश्मीर) के शोपियां में सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावर को Arrest कर लिया गया है। आरोपियों के पास से हथियार (पिस्तौल) बरामद हुए हैं। आरोपी ने कबूल किया है कि लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 13 मार्च को यह जानकारी दी है।
हत्या के बाद चला था तलाशी अभियान
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि इस मामले के सिलसिले में एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने शनिवार की रात छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था।
घर में घुसकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि चेक छोटीपोरा गांव में 12 मार्च की रात लगभग साढ़े सात बजे आतंकी आ धमके। उन्होंने छुट्टी पर घर आए जवान मुख्तार अहमद को निशाना बनाया। घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद मौके से भाग निकले। आतंकियों के जाने के बाद परिवार वालों ने उन्हें शोपियां जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया।