Jammu Kashmir News, Shopia Hybrid terrorist of Lashkar Imran Bashir was killed in encounter : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी जिंदा पकड़ा गया था। उसने जो खुलासे किए थे, उनके आधार पर छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच शोपियां के नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।
दूसरे आतंकी की गोली से मरा
शोपियां में आतंकी इमरान बशीर गनी के मारे जाने की खबर मिली है। यह एक हाइब्रिड आतंकी था। खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, उसी दौरान दूसरे आतंकी की गोली से इमरान की मौत हो गई।
कल आतंकी हमले में 2 प्रवासी मजदूरों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि कल यानी 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई थी। दोनों मजदूर कन्नौज जिले के रहने वाले थे। कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा था, “आतंकवादियों ने हरमन में हथगोला फेंका, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे।” बता दें, कुछ दिनों पहले ही शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।