Jammu Kashmir News : तीन दशकों से अधिक समय के बाद यह राज खुला है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद की बेटी और महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया सईद का अपहरण अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने 1989 में किया था। रूबिया ने 15 जुलाई को CBI की विशेष अदालत के सामने गवाही में यासीन मलिक समेत 4 आतंकियों की पहचान की, जिन्होंने उनका अपहरण किया था। रूबिया पीडीपी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बहन है। बता दें कि उस समय केंद्र में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनी सरकार का भाजपा समर्थन कर रही थी और कुछ वर्ष पहले ही महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में भी वह सरकार चला चुकी है।
अभी तमिलनाडु में रहती हैं रूबिया
यह पहली बार है, जब रूबिया को इस मामले में पेश होने के लिए कहा गया था। वे फिलहाल तमिलनाडु में रहती हैं। रूबिया का अपहरण 8 दिसंबर 1989 को हुआ था। उनकी रिहाई के लिए 13 दिसंबर को सरकार को 5 आतंकवादी छोड़ने पड़े थे। उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद भारत के गृहमंत्री थे। CBI ने 1990 की शुरुआत में इस केस की जांच अपने हाथ में ले ली थी।