Jammu kashmir (जम्मू-कश्मीर) के पुलवामा में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ कल से ही चल रही थी और आज भी जारी है। पुलवामा के द्रबगाम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था।
एक आतंकी को 11 जून की देर रात मार गिराया गया, जबकि अन्य दो 12 जून की सुबह हुई कार्रवाई में मारे गए हैं।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे तीनों
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को घेरा रखा था, जिसके बाद एक आतंकी ढेर हो गया। मौके से दो AK-47 राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए सभी आतंकी स्थानीय थे और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के तौर पर हुई है, जो 13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल था। अन्य दो आतंकियों की पहचान पुलवामा जिले के फाजिल नजीर भट और इरफान मलिक के तौर पर हुई है।