Jammu kashmir (जम्मू-कश्मीर) की जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अलगाववादियों के एक समूह ने आजादी के नारे लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 8 अप्रैल को जुमे की नमाज खत्म होने के बाद जामिया मस्जिद में लगे स्लोगन के 27 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जामिया मस्जिद में कुछ युवा ‘हमको चाहिए… आजादी’ और नारा-ए-तकबीर… अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे हैं।
124A के तहत चलेगा केस
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने वहां पर आजादी के नारे लगाए। इस दौरान धार्मिक स्लोगन भी लगाया गया। मामले की जांच के लिए हमने टीम बनाई है। वीडियो में 20-25 युवाओं ने पहले नारे लगाने शुरू किए। इसके बाद उनका मस्जिद कमेटी से विवाद भी हुआ। हमने गिरफ्तार आरोपियों पर IPC की धारा 124A और 447 के तहत केस दर्ज किया है।