Jammu kashmir (जम्मू-कश्मीर) के शोपियां जिले में रात भर चली मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षा बलों (Armed forces) ने बैंक मैनेजर के हत्यारे समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने 15 जून को यह जानकारी दी है। न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह सूचना आज सुबह 7:37 बजे पोस्ट की है।
घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि शोपियां के कांजीलुर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक जन मोहम्मद लोन राजस्थान के रहने वाले बैंक प्रबंधक की दो जून को की गई हत्या में शामिल था। एलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार की कुलगाम के आरेह में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा, “मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। वह अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा, हाल ही में बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या में शामिल था।”