Jammu-Kashmir (जम्मू-कश्मीर) के सांबा जिले में 5 मार्च को एक वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था। स्पीड पर ड्राइवर का नियंत्रण ढीला पड़ जाने के कारण वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में 5 लोगों की जान जाने की खबर है। इसके साथ ही एक व्यक्ति के जख्मी होने की बात भी कही जा रही है। घायल व्यक्ति वाहन का ड्राइवर है। यह जानकारी सांबा पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, ये दुर्घटना जिले के जमोदा इलाके में हुई। वाहन सांबा से श्रीनगर जा रहा था। वाहन में 6 लोग सवार थे।
अनंतनाग जिले से यात्रियों को लेकर श्रीनगर जा रही थी कार
पुलिस ने बताया कि SUV कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने कहा, “पंजीकरण संख्या जेके01यू-2233 वाली कार घाटी के अनंतनाग जिले से यात्रियों को लेकर जा रही थी।”
अब तक 4 मृतकों की हुई पहचान
सांबा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दीपक जसरोटिया ने कहा, “मृतकों की पहचान गुलजार अहमद भट, उनकी पत्नी जारा बेगम और उनके बेटे मोहम्मद इकबाल और बेटी मसरत के रूप में हुई है, जबकि पांचवें व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ड्राइवर साकिब बुरी तरह घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”