A temporary media center will be established in Ayodhya in view of the consecration ceremony, ayodhya, national : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने रविवार को मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिये। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर नृपेन्द्र मिश्रा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े एक पदाधिकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए अयोध्या पहुंचे नृपेन्द्र मिश्रा ने बैठक से पहले ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मौका मुआयना किया। राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
नृपेन्द्र मिश्रा ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा
नृपेन्द्र मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए बाकी तैयारी समय से पूरी कर ली जायेगी। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरों के साथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया। रास्ते में धूप और वर्षा से बचाव के लिए बनाये गये कैनोपी स्थल भी देखा। इसके अलावा स्कैनर बिन्दु और तलाशी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इसके आगे मंदिर की सीढ़ियां हैं।
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मीडिया कवरेज के लिए अस्थायी मीडिया सेंटर की स्थापना होगी। यह मीडिया सेंटर 20 से 22 जनवरी तक संचालित रहेगा। सूचना विभाग के उप निदेशक मुरलीधर सिंह ने बताया कि सुरक्षा समिति और एसपीजी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होने के बाद मीडिया कवरेज सम्बन्धी अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी जायेगी। मीडिया सम्बन्धी जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7080510637 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अस्थायी मीडिया सेंटर में इंटरनेट और कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था रहेगी।