बिहार के सीवान से बड़ी खबर है। वहां के जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी गयी है। कविता सिंह के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी वाला हाल तुम्हारे पति का करेंगे। धमकी मिलने के बाद जेडीयू सांसद ने इस बात की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान शैलेश सिन्हा से की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। बता दें कि सीवान की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह अभी राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। जिन्हें अखलाक नामक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है।
अजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा-मैं डरने वाला नहीं
अखलाक ने खुद को सीवान का निवासी बताया है। फोन पर उसने कहा कि अजय सिंह अंजाम बुरा होगा। तुम्हारा हाल भी यूपी के कमलेश की तरह करेंगे। धमकी भरा कॉल आने के बाद अजय सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। अजय सिंह ने वीडियो में कहा कि हम इस तरह की गीदड़भभकियों से नहीं डरते हैं। भगवान की जब तक मर्जी होगी उतने दिन जिऊगा। इससे पहले कोई मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगा। पति को धमकी मिलने के बाद सांसद कविता सिंह ने जिले के एसपी को इसकी जानकारी दी है और धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।