– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट घोषित, दिल्ली जोन के लाहोटी ने मारी बाजी, 360 में से 355 अंक लाकर आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा में किया टॉप

c3c1fc86 dc52 4317 98b3 e6d9fb275efd

Share this:

JEE Advanced result declared, Lahoti from Delhi zone won, topped the IIT entrance exam by scoring 355 marks out of 360, Education news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : जेईई एडवांस्ड रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है। आईआईटी में दाखिला के लिए हुई प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट व स्कोर कार्ड परीक्षार्थी वेबसाई पर जाकर देख सकते हैं। आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 332 अंक लाकर टॉप किया है। जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 48,248 उम्मीदवार पास हुए। पास उम्मीदवारों में से 7,964 लड़कियां हैं। आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की है। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 2024 से ही आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 

23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं। आज जेईई एडवांस्ड परिणाम के साथ-साथ इसके टॉपर्स, उनके मार्क्स, कटआॅफ की डिटेल्स भी घोषित की जायेगी। पिछले साल की जेईई एडवांस्ड की कटआॅफ कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के लिए हरेक विषय के कुल अंकों का 6.83 फीसदी और एग्रीगेट में 23.89 फीसदी मार्क्स परीक्षा में क्वालिफाइ करने के लिए मिनिमम कटआफ मार्क्स थे। आज जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद कल यानी 10 जून से जोसा काउंसलिंग शुरू हो जायेगी। जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वालों को जोसा काउंसलिंग के जरिये ही देश के 23 आईआईटी इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलेगा। 

देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर चुका है। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी जोसा काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। जोसा काउंसलिंग से अभ्यर्थी एनआईटी, आईआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जोसा काउंसलिंग में इस बार पांच राउंड होंगे। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर संस्थान व सीट अलॉट की जायेगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates