Fulfill Your Dream To Purchase Jewellery, Know About Cheap Jewellery Market : ज्वेलरी खरीदना पसंद पर निर्भर करता है। आपके शौक से जुड़ा हुआ मामला है। सामान्य रूप से कम पैसे वाले परिवारों की महिलाएं भी ज्वेलरी का शौक रखती हैं। ऐसे में उन्हें मालूम होना चाहिए कि उनका शौक कहां पूरा हो सकता है। आज हम बता रहे हैं कि आप देश में कहां कहां जाकर कम पैसे में अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
दिल्ली में ₹20 में भी ज्वेलरी
जो लोग दिल्ली में रहते है वे लोग जानते ही है कि सड़कों पर कई तरह के आभूषण मिलते हैं। यह मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में है। यह सड़क पर आपको काफी सकते जेवर मिल जाते है यह पर आपको 20 रु से लेकर हजारों रु के जेवर मिल जाते हैं।
हैदराबाद का बेगम मार्केट
हैदराबाद में रहने वाली महिलाओं के लिए बेगम मार्केट काफी खास है। बेगम मार्केट में कई तरफ की खास ज्वेलरी मिलती है। यह पर आपको एंटीक ज्वेलरी मिल जाएगी। यह ज्वेलरी की कीमत 1 हजार रु से शुरू होती है।
जयपुर का मार्केट
एक जौहरी बाजार जयपुर में स्थित है। इस मार्केट में आपको तरह तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी। यहां आपको कई तरह के आभूषण जैसे असली चांदी, सोने और पारंपरिक कुंदन के आभूषण भी मिल जाएंगे। अगर आपके पास बजट कम है तो फिर आप इस मार्केट में मिलने वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।
कोलकाता का न्यू मार्केट
सस्ते और बेहतर गहनों के लिए कोलकाता का न्यू मार्केट काफी फैमस मार्केट में से एक है। अगर आप कोलकाता घूमने की योजना बना रहे रही हैं, तो फिर आपको यहां घूमने जरूर जाना चाहिए। इस मार्केट में आपको कई तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी।