राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरके राणा की तबीयत बिगड़ गई है। रिम्स प्रबंधन के फैसले के बाद लालू प्रसाद और आरके राणा को आज एम्स दिल्ली रेफर किया जा सकता है। लालू प्रसाद की किडनी की समस्या बढ़ गई है। इसी मसले को लेकर रिम्स का मेडिकल बोर्ड आज 12 से पहले बैठक करेगा। वैसे दोनों को दिल्ली एम्स रेफर करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। दोनों को आज 3 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जायेगा।
लालू किडनी हो रही है डैमेज
रिम्स के डाक्टरों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी लगातार डैमेज हो रही है। पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी अध्यक्ष की किडनी के फंक्शन का स्तर गिर रहा है। ऐसे में लालू की तबीयत खराब होती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो निश्चित रूप से डायलिसिस करना पड़ेगा।
आरके राणा के लंग्स में पानी भरने बढ़ा इन्फेक्शन
रिम्स में इलाजरत आरके राणा के परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स में पानी भरता जा रहा है। इस कारण पूरे शरीर में इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। इंफेक्शन के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए न्यू ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। डॉक्टरो के अनुसार आरके राणा के लिवर में भी संक्रमण है। इस वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
आरके राणा 15 मार्च को लाए गए थे रिम्स
तबीयत बिगड़ने के बाद आरके राणा को 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के साथ आरके राणा को भी पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था।