रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पेइंग वार्ड में शनिवार को बारी- बारी से तीन- तीन लोगों ने मुलाकात की। इनमें राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह, शिवहर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली और छपरा के रहने वाले राजद नेता रामबाबू सिंह शामिल थे। मुलाकात में लालू प्रसाद ने नेताओं को विधान परिषद चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का गुरु मंत्र दिया। मुलाकात के बाद शिवहर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली ने कहा कि हमारे सुप्रीमो दांत दर्द से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अपने नेता का हालचाल जानने के लिए आया हूं। फैसल ने कहा कि लालू यादव का मार्गदर्शन मिला है। तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। विधान परिषद चुनाव में राजद 23 सीट और माले एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी
लालू से मिलकर निकले राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। आने वाले समय में फिर से राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से बिहार को मजबूत बनाकर रोजगार का सृजन करेंगे। मालूम हो कि एडी सिंह लालू परिवार के करीबी है। फ़र्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) इन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।
दांत की हुई जांच
इससे पहले सुबह लालू प्रसाद के दांत की रुटिन जांच की गई। डॉक्टर ने बताया कि अभी उन्हें दर्द से आराम है। पिछले दिनों ही उनका रूट कैनाल हुआ था। जिसकी पहली सिटिंग 24 फरवरी को हुई थी। वहीं दूसरी सीटिंग के लिए उन्हें 28 फरवरी को हुआ था। आरसीटी होने के एक बार फिर शनिवार को लालू प्रसाद यादव डेंटल विभाग गए। जहां उनके दांत का चेकअप किया गया।