बीमार चल रहे हैं चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव को एम्स दिल्ली ने पहले भर्ती लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स ने उन्हें भर्ती ले लिया। अब लालू का दिल्ली एम्स में इलाज शुरू हो गया है। फिलहाल उन्हें इमर्जेंसी में रखा गया है। एम्स की ओर रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह देने के बाद लालू रांची पहुंचने के लिए बुधवार दोपहर में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, जहां उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। एयरपोर्ट से तत्काल उन्हें एम्स ले जाया गया। यहां इमरजेंसी में जांच के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया है। इससे पहले रात में गहन जांच के बाद एम्स के चिकित्सकों ने भर्ती से इनकार करते हुए उन्हें रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी थी।
पार्टी के कई नेता एम्स दिल्ली पहुंचे
लालू को एडमिट नहीं करने के बाद लालू यादव के परिजनों के अलावा पार्टी के कई नेता एम्स पहुंच गए और उन्हें एडमिट कराने में जुट गए। इसमें उनकी बेटी मीसा भारती, राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा और अन्य नेता शामिल हैं। हालांकि एम्स प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
22 मार्च को एम्स दिल्ली भेजे गए थे लालू
22 मार्च की शाम लालू रांची के रिम्स से चार्टर्ड प्लेन से एम्स दिल्ली पहुंचे थे। वहां रात भर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद सुबह चार बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। एम्स में लालू का इलाज कर रहे और स्टेट मेडिकल बोर्ड में शामिल रहे डॉ. विद्यापति ने बताया कि लालू यादव की स्थिति गंभीर है। उनकी किडनी स्टेज पांच में पहुंच गयी है। हार्ट फेलियोर के भी चांसेज हैं। इन्हीं सब स्थितियों की समीक्षा करने के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया था।
पिछले साल भी एम्स में हुआ था इलाज
मालूम हो कि 23 जनवरी, 2021 को भी स्थिति बिगड़ने के बाद लालू को रिम्स से एम्स शिफ्ट किया गया था। यहां लगभग पांच महीने इलाज के बाद उन्हें मई में डिस्चार्ज किया गया था। इस दौरान अप्रैल में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। इसके बाद कुछ महीने वे दिल्ली में वे अपनी बेटी मीसा भारती के आवास में रहे थे। इस बीच दिसंबर 2021 में उन्हें एक बार फिर से एम्स में दो दिनों के लिए एडमिट कराया गया था।