Ranchi news, Jharkhand news : ‘कैंसर वाला कैमरा’ चैरिटी फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत रांची प्रेस क्लब में रविवार को हुई। वरिष्ठ पत्रकार रविप्रकाश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 18 अप्रैल, मंगलवार तक चलेगी। मालूम हो कि पत्रकार रवि लंग्स कैंसर के फोर्थ स्टेज से जूझ रहे हैं। फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटनकर्ता के रूप में रांची सांसद संजय सेठ थे। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कैंसर को एक महामारी के रूप में बढ़ते हुए बताया और रवि प्रकाश के सुझाव पर कहा कि वह कैंसर को अधिसूचित क्षेत्र की बीमारी में डालने के लिए प्रधानमंत्री से बात करेंगे।
सांसद के पास आती हैं कैंसर की सबसे ज्यादा अर्जियां
सांसद ने यह भी कहा कि उनके पास मदद के लिए आनेवाली अर्जियों में सर्वाधिक कैंसर बीमारी की होती है। उन्होंने रविप्रकाश के हौसले की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन की तारीफ की। मौके पर कांके विधायक समरीलाल भी मौजूद थे। इससे पहले अथितियों का स्वागत शॉल और गमला से किया गया।
कैंसर के बाद जीवन खत्म नहीं होता : रवि प्रकाश
कार्यक्रम में रविप्रकाश ने अपने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि कैंसर के बाद जीवन खत्म नहीं हो जाता है। उन्होंने पॉजिटिविटी को बनाये रखने और कैंसर से लड़ने के लिए प्लान बनाने का सुझाव दिया। अपनी खींची तस्वीरों के बारे में बताया कि इन तस्वीरों से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने तस्वीरों के बारे में बात करते हुए उसे खरीदा, तो वहीं कुछ लोगों ने फोन पर ही अपनी पसंद की तस्वीरों को बुक कराया है। यह प्रदर्शनी अगले दो दिनों तक भी शाम 6 बजे तक चलेगी, जहां लोग तस्वीरें देख और खरीद सकेंगे।
पिछले 3 वर्षों से पत्रकार रवि प्रकाश कैंसर से ग्रसित हैं। इन्हीं की पहल पर कैंसर वाला कैमरा की फोटो प्रदर्शनी रांची प्रेस क्लब में लगाई गई है। रवि में कैंसर से लड़ने का गजब का जज्बा है।
प्रदर्शनी में मौजूद सांसद संजय सेठ और पत्रकार रवि प्रकाश।