झारखंड के चतरा जिला की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो दिन में यह तीसरी बड़ी सफलता है। पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब का बड़ी खेप वाहन के साथ बरामद की गई है। तस्कर अवैध शराब की यह खेप होली को देखते हुए बिहार ले जाने की तैयारी में थे। मगर पुलिस अधीक्षक ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम सदर थाना क्षेत्र के ऊंटामोड गांव पहुंची। वहां पर दिनेश्वर दांगी के घर की तलाशी ली। घर के पास ही जेएच 10 एम 6822 नंबर की बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। जवानों ने वाहन की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। आगे की सीट को छोड़कर शेष जग में अवैध शराब की पेटियां रखी हुईं थीं। जवानों ने दिनेश्वर दांगी को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके बाद शराब की पेटियाें व बोतलों की गिनती की।
43 पेटी शराब बरामद की गई
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पत्रकारों को इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 43 पेटियां में 500 एमएल का 1032 बोतल मैकडेवल अंग्रेजी शराब, पांच जार, 500 पीस बोतल का ढक्कन, 500 एमएल का 50 पीस खाली बोतल, 400 पीस मैकडेवल का स्टिकर, एक ड्राम, मोबाइल व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो जब्त किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व हंटरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ाया था। उसके पूर्व सदर थाना क्षेत्र के लोवागडा गांव से 740 ग्राम ब्राउन शुगर, एक सौ ग्राम अफीम, 3.89 लाख रुपये नकद, 56.300 किलो अमोनियम क्लोराइड, एक कार और स्कूटी के साथ तीन मोबाइल के साथ तस्कर पिता और दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है।