भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य डा. किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी दी गई है। कादिल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखा गया पत्र मीणा के दिल्ली स्थित निवास पर आया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि पत्र कहां से आया है। उदयपुर में एक और युवक को सिर कलम करने की धमकी मिली है। वह कन्हैयालाल की दुकान से महज 100 मीटर दूर स्थित एक प्रतिष्ठान में सेल्समैन है।
भाजपा सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को दी सूचना
भाजपा सांसद मीणा ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जानकारी दी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर पत्र की जांच कराने की मांग की है। मीणा ने दावा किया कि उन्होंने कन्हैयालाल के स्वजन को सहयोग किया था, इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि किरोड़ीलाल अब तेरा नंबर है। जो भी पैगंबर की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैयालाल जैसा होगा। मीणा ने कहा कि मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं लगाातार जेहादियों और उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।
सेल्समैन का सिर कलम करने की धमकी
उधर, उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र के दो व्यापारियों को धमकी मिलने के बाद अब सेल्समैन को सिर कलम कर मारने की धमकी मिली है। 18 वर्षीय युवक मालदास स्ट्रीट स्थित कपड़ों के प्रतिष्ठान पर काम करता है। वह 15 जुलाई को पैदल ही काम पर जा रहा था कि बाइक से आए दो युवकों ने उसे रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। दोनों युवक दाढ़ी बढ़ाए हुए थे। पुलिस ने उसे सुरक्षा उपलब्ध करा दी है और आरोपितों की तलाश में जुट गई है। युवक का कहना है कि उसने नुपुर शर्मा विवाद में कभी कोई पोस्ट या टिप्पणी नहीं की। पुलिस जांच कर रही है कि किसी अन्य वजह से तो धमकी नहीं दी गई है।