Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जियो ने 03 नये ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ लांच, प्लान के साथ मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन 

जियो ने 03 नये ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ लांच, प्लान के साथ मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन 

Share this:

Jio plan, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news  : नये साल पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एंटरटेनमेंट का धमाका किया है। कम्पनी ने ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ के नाम से ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन वाले तीन नये मोबाइल प्लान्स लॉन्च किये हैं। जियोसिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स, प्लान्स के साथ फ्री मिलेंगे। 

दिसम्बर से लाइव होंगे प्लान्स 

ओटीटी ऐप्स के जरिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखा जा सकेगा। प्लान के साथ बंडल किए गए इन ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन्स की कीमत करीब 1000 रु है। 398 रु के प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स तो 1198रु और 4498 रु के प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री मिलेगा। 398 रु के प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी। 1198 रु वाला प्लान 84 दिनों तक वैद्य रहेगा, तो वहीं 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4498 रु रखी गयी है। हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 02 जीबी डेटा भी मिलेगा।  

फ्री मिलनेवाले ओटीटी ऐप्स की कीमत करीब 1000 है

‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ रिचार्ज करने पर अलग-अलग कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन खरीदने का झंझट खत्म हो जायेगा। जियोटीवी ऐप में साइन-इन करने पर, ओटीटी ऐप्स के लिए अलग लॉगिन और पासवर्ड बनाने और याद रखने की जरूरत नहीं होगी। 4498 रु वाले प्लान लेने पर वन-क्लिक कस्टमर केयर कॉल बैक की सुविधा भी उपलब्ध है।

Share this: